कुवैत एयरवेज के माध्यम से स्वदेश लौटे 240 यात्री

कुवैत एयरवेज के दो विशेष विमान बुधवार रात मध्यप्रदेश के छात्रों और अन्य पर्यटकों के साथ यहां पहुंचे। प्रत्येक फ्लाइट में 120 यात्री सवार थे;

Update: 2020-05-14 11:32 GMT

इंदौर । कुवैत एयरवेज के दो विशेष विमान बुधवार रात मध्यप्रदेश के छात्रों और अन्य पर्यटकों के साथ यहां पहुंचे। प्रत्येक फ्लाइट में 120 यात्री सवार थे। पहले विमान ने रात 8 बजे के आस-पास लैंड किया। सभी 120 यात्रियों की जांच की गई और इस दौरान टर्मिनल से बाहर आने की अनुमति किसी को नहीं दी गई। इसके बाद विशेष बसों के माध्यम से इन्हें भोपाल भेजा गया। यहां ये ईएमई सेंटर में 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे।

दूसरा विमान अन्य 120 यात्रियों को लेकर करीब रात 10 बजे उतरा और सभी यात्रियों को यहां जांच के बाद भोपाल रवाना कर दिया गया। कुवैत एयरवेज के दोनों एयरक्राफ्ट इसके बाद वापस लौट गए।

विमानों के यहां आने से पहले इंदौर के सांसद शंकर लालवानी हवाईअड्डे के अधिकारियों के साथ व्यवस्था की निगरानी करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजद रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रत्येक यात्री की जांच की गई।

गौरतलब है कि तुर्की, कुवैत और ईरान आदि देशों में फंसे कई भारतीय छात्र उड़ानें बंद होने के कारण स्वदेश नहीं लौट पाए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के 'वंदे भारत मिशन' अभियान के तहत उन्हें वहां से निकालकर उनके गृहनगर भेजा जा रहा है।


Full View

Tags:    

Similar News