आंध्रप्रदेश में बस लॉरी की टक्कर में 24 लोग घायल

आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में अचमपेट जंक्शन के पास आज तड़के राज्य परिवहन निगम की बस की कोयला लदी लॉरी से टक्कर में 24 लोग घायल हो गये;

Update: 2019-11-22 14:10 GMT

काकीनाड़ा । आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में अचमपेट जंक्शन के पास आज तड़के राज्य परिवहन निगम की बस की कोयला लदी लॉरी से टक्कर में 24 लोग घायल हो गये।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार रेज़ोल से विशाखापत्तनम जा रही बस अचमपेट क्रासिंग मार्ग पर बंदरगाह की ओर से आ रही लॉरी को टक्कर मारने के बाद पलट गई। जिससे बस में सवार 24 लोग घायल हो गये।

थिम्मापुरम पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में 39 यात्री सवार थे। जिसमें से चालक सहित 24 लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी सार्वजनिक अस्पताल ले जाया गया जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुयी है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद लॉरी चालक वाहन को छोड़कर घटनास्थल से भाग गया है उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News