औरंगाबाद में कोरोना के 24 नए मामले, कुल संक्रमित 46763
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रविवार को कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 46763 हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-25 08:42 GMT
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रविवार को कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 46763 हो गयी है।
जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना से एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है और मृतक आंकड़ा 1230 बना हुआ है। इस बीच 48 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। जिले में अबतक 45390 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि जिले में फिलहाल 143 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।