मप्र में कोरोना से 24 मौतें, 341 बीमार
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मौत का आंकड़ा जहां 24 हो गया है;
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मौत का आंकड़ा जहां 24 हो गया है, वहीं बीमारों की संख्या 341 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी बना हुआ है। अब तक 25 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में मरीजों की संख्या में 51 मरीजों का इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटों में मरीजों की संख्या 290 से बढ़कर 341 हो गई है। इंदौर में 173, भोपाल में 94, जबलपुर में आठ, ग्वालियर छह, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 12, बड़वानी में 12, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा, श्योपुर व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें इंदौर में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है, वहीं उज्जैन में पांच और भोपाल, खरगोन व छिंदवाड़ा में ंएक-एक मरीज की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में 264 मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है, वहीं 28 मरीजों की हालत गंभीर है। 25 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों में इंदौर के 17, भोपाल के दो, जबलपुर के तीन, ग्वालियर के दो और शिवपुरी का एक मरीज है।