कोलकाता में 23वें ईस्टर्न जोनल काउंसिल की हुई बैठक, राजनाथ सिंह ने की अध्यक्षता
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज यहां राज्य सचिवालय ‘नाबन्ना’ में 23वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-01 13:06 GMT
कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज यहां राज्य सचिवालय ‘नाबन्ना’ में 23वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई। राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम यहां पहुंचे।
बैठक में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और ओडिशा के वित्त मंत्री शशि भूषण बेहरा शामिल हुए।
सूत्रों ने बताया कि बैठक का उद्देश्य देश के पूर्वी क्षेत्र की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा करना है। उन्होंने बताया कि ऐसी ही बैठक पिछले साल सात सितंबर को नाबन्ना सभागार में हुई थी। उस समय पश्चिम बंगाल, असम और मिजोरम के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।