हिमाचल में ओमीक्रॉन के आठ समेत कोरोना के 2368 नए मामले, 7 मौतें
हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में ओमीक्रॉन के आठ सहित कोरोना के 2368 नए मामले सामने आए हैं जबकि सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई;
शिमला। हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में ओमीक्रॉन के आठ सहित कोरोना के 2368 नए मामले सामने आए हैं जबकि सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि कांगड़ा में तीन, शिमला दो तथा ऊना और मंडी जिले में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 3899 हो गई है। राज्य के बिलासपुर जिले में कोराेना से अब तक 90, चम्बा 164, हमीरपुर 309, कांगड़ा 1190, किन्नौर 39, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 18, मंडी 466, शिमला 666, सिरमौर 213, सोलन 319 और उना में 267 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में गुरुवार को आठ और ओमीक्रॉन मामलों का पता चला है। इनमें कुल्लू जिले में पांच तथा शिमला, सोलन और चंबा जिलों में एक-एक मामला आया है जिसके साथ ही राज्य में इसके कुल मामले बढ़ कर पंद्रह हो गये हैं।
राज्य में बिलासपुर जिले से 110, चम्बा 64, हमीरपुर 227, कांगड़ा 371, किन्नौर 20, कुल्लू 137, लाहौल-स्पीति 10, मंडी 329, शिमला 229, सिरमौर 402, सोलन 338 और ऊना जिले कोरोना के 131 नये मामले आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 254410 हो गया है। इनमें से 15618 मामले सक्रिय हैं। अब तक 234850 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।