कर्नाटक में कोरोना के 233 नए मामले, 6 की मौत
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 233 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई, जबकि 648 लोग डिस्चार्ज हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2022-03-05 09:05 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 233 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई, जबकि 648 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,469 हो गई है।
राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.48 प्रतिशत और डेथ रेट 2.57 प्रतिशत है।
बेंगलुरु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 331 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसी के साथ पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,460 हो गई है।
राज्य के विजयपुरा, रामनगर, कोप्पल, चिक्कमगलूर, बीदर और बागलकोट जिलों में कोरोना के शून्य मामले दर्ज किए गए हैं।
राज्य में अबतक कोरोना टीकों की 10,11,17,802 डोज दी गई हैं।
कोरोना के गुरुवार को 382 नए मामले दर्ज किए गए और 10 लोगों की मौत हुई, जबकि 689 लोग डिस्चार्ज हुए थे।