ईरान में कोरोना के 2,316 नए मामले, अबतक 15,484 संक्रमितों की मौत
खाड़ी देश ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 2,316 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 288,839 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-26 04:48 GMT
तेहरान। खाड़ी देश ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 2,316 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 288,839 हो गयी।
स्वास्थ्य और चिकित्सीय शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सादत लारी ने प्रतिदिन जारी होने वाले बुलेटिन में बताया कि देश में दर्ज किये कुल नए मामलों में से 1,298 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साथ ही देश में 195 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 15 हजार को पार कर 15,484 पर पहुंच गयी है। उन्होंने बताया कि देश में अबतक 251,319 लोग कोरोना से उबरने में सफल हो गए है तथा 3,670 लोगों की हालत गंभीर हैं।