आधार से अगस्त महीने में हुए 23.45 करोड़ ई-केवाईसी लेनदेन

देश में नागरिकों द्वारा आधार कार्ड के उपयोग काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।बीते अगस्त महीने में 219.71 करोड़ का लेनेदेन हुआ। यह जुलाई के मुकाबले 44 प्रतिशत अधिक है;

Update: 2022-09-30 03:44 GMT

नई दिल्ली। देश में नागरिकों द्वारा आधार कार्ड के उपयोग काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।बीते अगस्त महीने में 219.71 करोड़ का लेनेदेन हुआ। यह जुलाई के मुकाबले 44 प्रतिशत अधिक है।

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने गुरूवार को यहां एक बयान में बताया कि 128.56 करोड़ मासिक लेन-देन फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग से किए गए थे जबकि इसके बाद जनसांख्यिकीय प्रमाणीकरण और ओटीपी का उपयोग किया गया।

बयान के अनुसार अगस्त में कुल 8074.95 करोड़ आधार प्रमाणीकरण किए गए हैं, जबकि जुलाई के अंत तक कुल 7855.24 करोड़ आधार प्रमाणीकरण किए गए।
अगस्त में आधार के जरिए किए गए ई-केवाईसी लेनदेन की संख्या 23.45 करोड़ थी। ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या जुलाई में 1249.23 करोड़ से बढ़कर अगस्त के अंत तक 1272.68 करोड़ हो गई है।

आलोच्य माह में नागरिकों ने सफलतापूर्वक 1.46 करोड़ आधार अपडेट कराए हैं जिससे 65.01 करोड़ आधार नंबर सफलतापूर्वक अपडेट किए गए हैं।
आधार संख्या पर आधारित ई-केवाईसी लेनदेन केवल आधार धारक की स्पष्ट सहमति से किया जाता है और इस प्रक्रिया के जरिए कागजी कार्रवाई तथा केवाईसी के लिए व्यक्तिगत सत्यापन की आवश्यकता भी समाप्त हो जाती है।

आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) और माइक्रो-एटीएम के नेटवर्क के माध्यम से अब तक 1,528.81 करोड़ से अधिक बैंकिंग लेनदेन संभव हुए हैं, जिसमें अकेले अगस्त महीने में ऐसे लगभग 22 करोड़ लेनदेन शामिल हैं। इसने पिरामिड के सबसे निचले स्तर पर वित्तीय समावेशन को सक्षम बनाया है।

Full View

Tags:    

Similar News