पंजाब में फंसे नवोदय विद्यालय के 23 छात्रों को गृहनगर भेजा गया

पंजाब में फंसे मध्य प्रदेश के जवाहर नवोदय विद्यालय के 23 छात्रों को चार्टर्ड बस से सोमवार को उनके गृहनगर भेज दिया गया।

Update: 2020-04-27 14:47 GMT

चंडीगढ़ | पंजाब में फंसे मध्य प्रदेश के जवाहर नवोदय विद्यालय के 23 छात्रों को चार्टर्ड बस से सोमवार को उनके गृहनगर भेज दिया गया। राज्यभर में कोरोनोवायरस मामलों की निगरानी के प्रभारी विशेष मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने आईएएनएस को बताया कि वे मध्य प्रदेश के छतरपुर से पंजाब के रोपड़ जिले के चमकौर साहिब में स्टूडेंड-एक्सचेंज कार्यक्रम में आए थे और लॉकडाउन के कारण राज्य में फंस गए थे।

उपायुक्त सोनाली गिरि ने उनकी यात्रा, सुरक्षा, भोजन और रूट परमशिन की व्यवस्था की।

संयोग से, रोपड़ में जवाहर विद्यालय कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News