फर्रूखाबाद में 22 नए कोरोना पॉजिटिव,संख्या 321 पहुंची

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में पिछले 24 घण्टे में 22 और कोरोना संक्रमिताें की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 321 हो गयी।;

Update: 2020-07-18 17:01 GMT

फर्रूखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में पिछले 24 घण्टे में 22 और कोरोना संक्रमिताें की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 321 हो गयी।

अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फर्रूखाबाद में 24 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें राजेपुर थाने में तैनात 51 वर्षीय पुलिस उपनिरीक्षक संक्रमित मिले हैं। उनके संक्रमित होने के बाद थाने को सील करा दिया गया और साथ ही थाने के सभी पुलिसकार्मियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा संक्रमितों में फर्रूखाबाद शहर कोतवाली ,कमालगंज ,कायमगंज ,शमसाबाद फतेहगढ़ कोतवाली ,मोहम्मदाबाद कोतवाली के अलावा राजेपुर इलाके में संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इनके लोगों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके सैंपल लेने के साथ इनके आवास और आसपास के इलाके सील कराये जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया जिले में 321 संक्रमितों में से अभी तक 213 ठीक हो चुके है जबकि 10 की मृत्यु हो गयी । जिले में अभी 98 कोरोना एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News