ईरान में कोरोना के 2,166 नए मामले, 188 और संक्रमितों की मौत
ईरान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,166 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 271,606 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-19 02:30 GMT
तेहरान। ईरान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,166 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 271,606 हो गई।
इरना समाचार एजेंसी ने आज यह जानकारी दी। ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सदत लारी ने बताया कि नये संक्रमितों में से 1,293 रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ईरान में शुक्रवार से कोरोना वायरस के कारण 188 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13,979 हो गई। देश में अब तक 235,300 संक्रमित स्वस्थ हुये हैं और 3,529 की हालत गंभीर है।
प्रवक्ता के अनुसार ईरान में शनिवार तक 2,123,518 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है। ईरान में कोरोना वायरस का पहला मामला 19 फरवरी को सामने आया था।