विकासखण्ड ऊखीमठ से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 216 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड ऊखीमठ में पांच अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार थम गया है।

Update: 2019-10-03 19:08 GMT

रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड ऊखीमठ में पांच अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार थम गया है। चुनाव प्रचार थमते ही सभी प्रत्याशी गोपनीय प्रचार में जुट गये हैं तथा सभी प्रत्याशियों ने अपने जीत का गुणा भाग शुरू कर दिया है। चुनावी मैदान में कुल 216 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे हैं।

ऊखीमठ के 69 ग्राम पंचायतों वाले इस विकासखंड में 18 प्रधान पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं तथा पांच ग्राम पंचायत में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने से उन ग्राम पंचायतों में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। 

शेष46 ग्रामों के लिए 135 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पंचायत सदस्यों के 37 क्षेत्र में से सात क्षेत्र में पंचायत सदस्य भी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि दो क्षेत्र पंचायत सीटों पर दो से अधिक बच्चे होने एवं आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने से उन दो सीटों पर किसी ने नामांकन नहीं किया है। शेष पंचायत सीटों को कब्जाने के लिए 66 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिला पंचायत के चार वार्डों पर 15 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं।

कुल मिलाकर प्रधान, क्षेत्र एवं जिला पंचायत सदस्यों के 78 पदों के सापेक्ष में 216 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पांच अक्टूबर को सम्पन होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का प्रचार थम गया है। कई सीटो पर क्षमता से अधिक प्रत्याशी होने के कारण मतदाताओं की खामोशी प्रत्याशियों के लिए चिन्ता का सबब बना हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News