कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा समेत 21 पुलिसकर्मी निलंबित

बिहार में नवादा जिले के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस. ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा, चार हवलदार और 16 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है;

Update: 2019-12-14 23:56 GMT

नवादा। बिहार में नवादा जिले के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस. ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा, चार हवलदार और 16 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि 18 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल- जीवन-हरियाली यात्रा को लेकर रजौली आने वाले हैं। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा तैयारियों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों को हरदिया पीएचसी के समीप सभास्थल, प्राणचक गांव, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फुलवरिया जलाशय के निकट प्रतिनियुक्त किया गया है।

लेकिन, औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 21 लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। रजौली थानाध्यक्ष को अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस लाइन से उन स्थलों पर पुलिस की प्रतिनियुक्त की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News