नासिक में बस दुर्घटना में 21 लोग घायल

महाराष्ट्र के नासिक जिले के थनगांव के पास अदवादी घाट में महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार स्कूली छात्रों समेत कुल 21 लोग घायल हो गए;

Update: 2019-07-05 00:33 GMT

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले के थनगांव के पास अदवादी घाट में महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार स्कूली छात्रों समेत कुल 21 लोग घायल हो गए। 

पुलिस के मुताबिक सिन्नर से थनगांव जा रही बस जब अदवादी घाट से होकर गुजर रही थी तभी बस चालक भाउसाहेब गायधानी ने महसूस किया कि बस का ब्रेक फेल हो चुका है। चालक ने साहसपूर्वक बस को नियंत्रण में कर लिया और गियर की मदद से घाट सेक्शन को पार कर लिया लेकिन घाट के अंत में, बस पहाड़ी के बाईं ओर जा टकराई।

इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन इस हादसे में छात्रों और बस चालक सहित 21 यात्री घायल हो गए। सभी घायल यात्रियों को तत्काल थनगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News