राजकोट में 11 महिलाओं समेत 21 जुआरी हिरासत में

गुजरात में राजकोट शहर के तीन क्षेत्रों से 11 महिलाओं सहित 21 जुआरियों को हिरासत में ले लिया गया।;

Update: 2020-08-07 13:53 GMT

राजकोट । गुजरात में राजकोट शहर के तीन क्षेत्रों से 11 महिलाओं सहित 21 जुआरियों को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर राजकोट तालुका क्षेत्र में समृद्धि नगर सोसायटी शेरी-1 के एक मकान पर छापा मारकर जुआ खेल रही नौ महिलाओं समेत 10 लोगों को, मालवीयनगर क्षेत्र में जयशक्ति सोसायटी शेरी-4 के एक मकान से दो महिलाओं सहित छह लोगों को जुआ खेलते हुए गुरुवार रात पकड़ा गया है।

इसी तरह बी डिवीजन क्षेत्र में चंपक नगर शेरी-1 के एक मकान से पांच लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है। इस दौरान तीनों जगहों से कुल 41 हजार 860 रुपये तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामले दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News