कोचों के लिए 21 दिनों का ऑनलाइन वर्कशॉप
कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प होने के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिलकर 16 खेलों के कोचों के लिए 21 दिनों का ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-16 11:18 GMT
नयी दिल्ली । कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प होने के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिलकर 16 खेलों के कोचों के लिए 21 दिनों का ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित करेगा।
कोरोना वायरस के खतरे के कारण भारत सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन की घोषणा की हुई है ऐसे में देशभर में तमाम खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं।
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर इस वर्कशॉप के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस वक्त सारा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में साई राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ मिलकर 16 खेलों के कोचों के लिए 21 दिनों के ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित करने जा रहा है।
कोचों को सशक्त बनाने के लिए यह अपनी तरह का पहला और सबसे बड़ा ऑनलाइन वर्कशॉप है।