औरंगाबाद में कोरोना के 208 नये मामलों की पुष्टि
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 208 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 5000 के करीब पहुंच गयी
By : एजेंसी
Update: 2020-06-28 20:45 GMT
औरंगाबाद । महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 208 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 5000 के करीब पहुंच गयी है।
इन नए मरीजों में से 115 नगर निगम क्षेत्र से है जबकि अन्य 93 ग्रामीण इलाकों से हैं। नए 208 मामलों में 112 पुरुष और 86 महिलाएं शामिल हैं।
औरंगाबाद में अभी तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,974 तक पहुंच गयी है जिसमें से 2,446 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं जबकि 238 मरीजों की इस जानलेवा विषाणु से मौत हो गयी है।