2018-19 के बजट में किसान, गरीब और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संतुलित करने पर जोर: अभिमन्यु
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज कहा कि राज्य विधानसभा 2019 में ही होंगे तथा समयपूर्व चुनाव की किसी को धारणा नहीं पालनी चाहिये;
चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज कहा कि राज्य विधानसभा 2019 में ही होंगे तथा समयपूर्व चुनाव की किसी को धारणा नहीं पालनी चाहिये।
कैप्टन अभिमन्यु ने यहां अपने निवास पर होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के विकास के लिये कई ऐतिहासिक फैसले लेने के साथ अभूतपूर्व कदम उठाये हैं और जनता को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के अपने वादे को पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार विकास और हरवर्ग कल्याण की अपनी उपलब्धियाें के आधार पर जनता के बीच जाएगी।
एक अन्य सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि पांच मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है तथा राज्य के वर्ष 2018-19 के बजट में किसान, कृषि, गरीब, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संतुलित करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बजट भी पहले की तरह प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के ढाई करोड़ लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया जाएगा।
बजट में बिना राजनीतिक भेदभाव के सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कराने पर बल दिया जाएगा। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नामकरण शहीद भगत सिंह से करने के केंद्र सरकार के ऐलान का स्वागत करते हुये उन्होंने कहा कि इसका सुझाव हरियाणा सरकार ने ही दिया था।
एक सवाल पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सरकार का हरसम्भव प्रयास रहेगा की कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी जारी रहे। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्य इस बात पर सहमत हैं कि पेट्रोलियम उत्पादों को जी.एस.टी के दायरे में लाया जाना चाहिये।