फिलीपींस में कोरोना संक्रमण के 2006 नs मामले

फिलीपींस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2006 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,78,933 पर पहुंच गई।;

Update: 2020-10-31 01:36 GMT

मनीला। फिलीपींस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2006 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,78,933 पर पहुंच गई। फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की सचिव मारिया रोसारियो ने बताया कि इस दौरान 636 मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,30,457 पर पहुंच गई तथा 38 मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 7,185 पर पहुंच गया।
देश की राजधानी मनीला में शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गए हैं।

फिलीपींस की सरकार देश के दो करोड़ लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने कुछ दिनों पहले कहा था कि कोरोना की वैक्सीन देश में जल्द से जल्द उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने फंड सुनिश्चित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। श्री दुतेर्ते ने देश में गरीबों को सबसे पहले वैक्सीन उपलब्ध कराई जाने की बात कही है। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे पुलिस और सेना के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा था कि चीन और रूस की ओर से विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन भी देश में उपलब्ध हो सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News