कोरोना वायरस के भय से 200 लोग ताईवान लौटेंगे
चीन के वुहान मे कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर 200 से अधिक लोगों को चार्टर्ड विमान से ताईवान लाया जायेगा;
वुहान । चीन के वुहान मे कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर 200 से अधिक लोगों को चार्टर्ड विमान से ताईवान लाया जायेगा।
हुबेई प्रांत के ताइवान कार्यालय ने यह जानकारी दी है। कार्यालय ने रविवार को बताया कि ताइवान लौटने वालों को हरसंभव मदद मिलेगी और हुबेई में ताइवान के लोगों की मदद के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यालय ने कहा कि ताइवान के लोगों की मदद करने के लिए उपाय किए गए हैं, जिसमें मास्क, रोगाणु से मुक्त करने वाले द्रव्य और अन्य चिकित्सा सामग्री वितरित की जा रही है।
कार्यालय के अनुसार ताइवान लौटने वालों लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित रिकॉर्ड रखने के लिए एक सूचना एकत्र करने वाली प्रणाली स्थापित की गयी है।
इसके अलावा हुबेई में ताइवान के रहने वालों लोगों में से एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है और अन्य दो इससे संक्रमित होने का संदेह है। सभी पीडितों को को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।