अफगानिस्तान में 20 तालिबान आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लगमान में विशेष बलों ने एक अभियान के दौरान पांच कमांडरों समेत 20 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया।;

Update: 2020-01-09 13:23 GMT

काबुल । अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लगमान में विशेष बलों ने एक अभियान के दौरान पांच कमांडरों समेत 20 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया।

सेना के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि विशेष बल ने अलींगर जिले के गोरलैंड इलाके में बुधवार रात यह अभियान चलाया। इस अभियान में तालिबान समूह के पांच कमांडर और 15 सदस्य मारे गये।

इस अभियान में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News