चीन में भूकंप से 20 लोगों की मौत
चीन के सिचुआन प्रांत में मंगलवार को रिएक्टर पैमाने पर सात की तीव्रता पर आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जबकि 431 लोग घायल हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-10 16:05 GMT
बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत में मंगलवार को रिएक्टर पैमाने पर सात की तीव्रता पर आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है, जबकि 431 लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में से 18 की हालत नाजुक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को चेंग्दू और मिआनयान शहर में इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया है।
चीन के जियूझैगू काउंटी में मंगलवार रात को भूकंप आने के बाद 126 विदेशी पर्यटकों सहित 50,000 से ज्यादा पर्यटकों को प्रभावित क्षेत्र से हटा दिया गया है।
जियूझैगू एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है ।