धमतरी में यात्री बस पलटने से 20 घायल
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार 20 यात्री घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-17 13:10 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार 20 यात्री घायल हो गए।
तीन महिला यात्रियों को ज्यादा चोटों की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक निजी यात्री बस सुबह रायपुर से धमतरी के लिए निकली थी। ग्राम इर्रा-कोर्रा के पास बस का स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत में पलट गई।
बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। करीब आधे लोगों को चोटें आई, जिनमें से पांच को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। पुलिस ने बस के परिचालक को हिरासत में ले लिया, वहीं चालक फरार हो गया।