20 शहरों और 612 गांवों को मिलेगा अतिरिक्त पानी का लाभ: विजय रूपाणी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि बुधेल से बोरडा बल्क पाइपलाइन योजना से भावनगर, अमरेली और गिर सोमनाथ जिले के 20 शहरों और 612 गांवों की कुल 43 लाख आबादी को अतिरिक्त पानी का लाभ मिलेगा;
गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि बुधेल से बोरडा बल्क पाइपलाइन योजना से भावनगर, अमरेली और गिर सोमनाथ जिले के 20 शहरों और 612 गांवों की कुल 43 लाख आबादी को अतिरिक्त पानी का लाभ मिलेगा।
विजय रूपाणी ने शनिवार को भावनगर के बुधेल गांव में बुधेल से बोरडा बल्क पाइपलाइन योजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि 376.19 करोड़ रुपए लागत की इस योजना से भावनगर, अमरेली और गिर सोमनाथ जिले के 20 शहरों और 612 गांवों की कुल 43 लाख आबादी को अतिरिक्त पानी का लाभ मिलेगा। बुधेल से बोरडा बल्क पाइपलाइन के निर्माण के बाद भावनगर की तलाजा और महुवा, अमरेली की राजुला और जाफराबाद तथा गिर सोमनाथ जिले की ऊना और कोडीनार तहसील जून-2022 तक वाटरग्रिड से जुड़ जाएगी। भविष्य में सोमनाथ मंदिर परिसर में पीने का शुद्ध पानी इसी वाटरग्रिड के जरिए पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में जलापूर्ति योजना के 3300 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। केंद्र सरकार ने 2024 तक घर-घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है, जिसे हम निर्धारित समय से पहले यानी 2022 में पूरा कर लेंगे। सुरेन्द्रनगर जिले के ढांकी गांव तक पानी ग्रेविटी की ताकत से आता है, वहां से सौराष्ट्र और कच्छ तक लगभग 100 मंजिल ऊंचाई जितना लिफ्ट कर यानी चढ़ाकर ले जाया जाता है। इस तरह हमने असंभव प्रतीत होने वाले कार्य को संभव कर दिखाया है।
सौराष्ट्र, कच्छ और काठियावाड़ के निचले इलाकों की जल समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि समूचे सौराष्ट्र के 115 बांध सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी योजना) के माध्यम से हमेशा पानी से लबालब रहेंगे। किसानों को सिंचाई और लोगों को पीने के पानी की चिंता नहीं रहेगी। इसके अलावा, दूसरे चरण में सौराष्ट्र के तालाबों को जोड़ा जाएगा जिससे जलस्तर ऊंचा उठेगा।