देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.34 लाख से ज्यादा नए मामले, 893 लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी होती नजर आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 893 लोगों की मौत हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2022-01-30 09:42 GMT
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी होती नजर आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 893 लोगों की मौत हुई है। जबकि इस दौरान 2.34 लाख नए मामले आए हैं। वहीं साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग इस अवधि में कोरोना से ठीक भी हुए हैं। हालांकि दैनिक संक्रमण दर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं 893 मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख 84 हजार 937 हो चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 14.50 फीसदी पर आ गई है।