भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2.09 लाख मामले सामने आए, 959 लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 959 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-01-31 09:37 GMT
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 959 लोगों की मौत हो गई।
हालांकि, इसी दौरान 2 लाख 62 हजार 628 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 18 लाख 31 हजार 318 हो गई है
। इससे पहले रविवार को देश में एक दिन में 2 लाख 35 हजार 532 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गई थी।