महुआ शराब लेकर आते 2 युवक गिरफ्तार

कोतरारोड पुलिस ने बैसपाली चौंक के पास नाकेबंदी कर दो युवकों के पास से 21 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है;

Update: 2018-03-26 10:56 GMT

रायगढ़ ।  कोतरारोड पुलिस ने बैसपाली चौंक के पास नाकेबंदी कर दो युवकों के पास से 21 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है। पकड़े गये आरोपियों के नाम मनबोध चौहान व भवानी चौहान निवासी ग्राम नंदेली है। आरोपियों से 21 लीटर महुआ शराब व  मोटर सायकल जप्त कर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।  प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी कोतरारोड़ डॉ भुनेश्वरी पैंकरा को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम नंदेली के दो लड़के मोटर सायकल से शराब लेने नवापारा की ओर गये हैं । 

सूचना पर रेड कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी कोतरारोड़ अपने हमराह स्टाफ व गवाहों को साथ लेकर बैसपाली चौंक पर नाकेबंदी किया गया, इसी दरम्यान सुबह करीब 09  बजे ग्राम नवापारा तरफ से नहर रोड से एक मोटर सायकल प्लेटिना लाल रंग की क्रमांक सीजी 13 यूए 4296 में दो युवक आते दिखे, जिन्हें रोक कर चेक किया गया  ।

मोटर सायकल के पीछे बैठने वाला व्यक्ति एक थैला के अंदर तथा मोटर सायकल के डिक्की में 03 नग 5-5 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन, 04 नग 1-1 लिटर वाले बोतल एवं एक दो लिटर के बॉटल में कुल 21 लिटर कच्ची हाथ भट्टी का बना महुआ शराब भरा रखे हुये थे ।  

मोटर सायकल चालक ने अपना नाम मनबोध चौहान पिता पीला राम चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन नंदेली, मोटर सायकल के पीछे बैठने वाला ने अपना नाम भवानी चौहान पिता पीला राम चौहान उम्र 23 साल साकिन नंदेली का रहने वाला बताया , आरोपियों से शराब व मोटर सायकल जप्त कर थाना कोतरारोड़ में  धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।

Tags:    

Similar News