बसों में गोमांस ले जा रही 2 महिलाएं गिरफ्तार
गुजरात में राजकोट जिले के गोंडल तालुका क्षेत्र में बुधवार को दो सरकारी बसों में गोमांस ले जा रही दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-21 01:21 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट जिले के गोंडल तालुका क्षेत्र में बुधवार को दो सरकारी बसों में गोमांस ले जा रही दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गौ रक्षक दल और पुलिस की टीम ने सुबह गोंडल-राजकोट राजमार्ग पर भरूडी टोलनाका ने निकट दो बसों की तलाशी ली। धोराजी-राजकोट रूट की एसटी बस की तलाशी के दौरान झरीनाबेन बावनका (50) से 70 किलोग्राम गोमांस और उपलेटा-राजकोट रूट की एसटी बस से बीबीबेन (65) से 36 किलोग्राम गोमांस बरामद किया गया।
राजकोट निवासी इन दोनों महिलाओं को पकड़ कर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे गाेमांस जेतपुर के नवागढ़ से लायी थीं।