बंगाल की खाड़ी में स्नान करते वक्त 2 पर्यटक डूबे
पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले में बंगाल की खाड़ी में स्नान करते समय दो पर्यटक डूब गए। पुलिस ने कहा कि घटना मंदारमणि समुद्र रिजॉर्ट की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-28 17:19 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले में बंगाल की खाड़ी में स्नान करते समय दो पर्यटक डूब गए। पुलिस ने कहा कि घटना मंदारमणि समुद्र रिजॉर्ट की है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "लगभग 20 वर्ष उम्र के सुभम अग्रवाल और महेश बैश्य, समुद्र में स्नान करते समय लहरों में बह गए।"
अधिकारी के मुताबिक, हावड़ा जिले के गोलाबारी क्षेत्र के तीन दोस्त रविवार सुबह मंदारमणि पहुंचे थे।तीनों में से एक मित्र तट पर इंतजार कर रहा था, जबकि दो ने उच्च ज्वार के बावजूद स्नान करने का निर्णय लिया।अधिकारी ने कहा, "मछुआरे समुद्र में कूद कर अग्रवाल को बाहर लाए, लेकिन एक स्थानीय अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बैश्य का शव बाद में पाया गया।"