घाटी में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों की मौत : पुलिस

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले के दामल हंजिपोरा में सुरक्षा बलों की आंतकियों के साथ आज तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई।;

Update: 2020-05-25 12:33 GMT

श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले के दामल हंजिपोरा में सुरक्षा बलों की आंतकियों के साथ आज तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।

उन्होंने कहा, "सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया।"

Full View

Tags:    

Similar News