श्रीगंगानगर के सीमावर्ती क्षेत्र से 2 तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ-पदमपुर बाईपास मार्ग के पास आज सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-19 22:08 GMT
जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ-पदमपुर बाईपास मार्ग के पास आज सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
राजस्थान सीमान्त सीमा सुरक्षा बल के अधीन सामान्य शाखा श्रीगंगानगर की विशेष सूचना के आधार पर पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर के साथ मिलकर सीमा सुरक्षा बल ने शाम साढ़े चार बजे एक संयुक्त विशेष अभियान में सूरतगढ-पदमपुर बाईपास के पास दाेनों को धर दबोचा। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम राजेन्द्र जाट (25) तथा राजेन्द्र सिंह (20) बताया।
तलाशी के दौरान दोनों से एक लाख 80 हजार रुपये कीमत का एक किलो दो सौ ग्राम अफीम का दूध , 150 रुपये एवं दो मोबाईल फोन बरामद किये गए।