बागपत में दो तस्कर गिरफ्तार, 11 लाख की शराब व उसके बनाने की सामग्री बरामद

उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस और आबाकरी टीम ने टांडा बाईपास तिराहे पर मुठभेड़ के बाद दो तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 155 पेटी शराब और अन्य सामान बरामद किया;

Update: 2020-10-07 01:33 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस और आबाकरी टीम ने टांडा बाईपास तिराहे पर मुठभेड़ के बाद दो तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 155 पेटी शराब और अन्य सामान बरामद किया। बरामद शराब की कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छपरौली क्षेत्र में टांडा बाईपास तिराहे पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से मुठभेड़ के बाद संजू व करन निवासी पावटी पानीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। उनके बाहन से 155 पेटी अवैध शराब, 48 पव्वे अपमिश्रित शराब,20 खाली पव्वे और शराब बनाने की सामग्री और एक तमंचा व कारतूस बरामद किये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News