2 स्कूली छात्राओं की नदी में डूबने से मौत
कर्नाटक में विजयवाड़ा जिले के कोटयाल गांव में नदी में बाढ़ आने के बाद उसे पार करने का प्रयास कर रही दो स्कूली छात्राओं की नदी में डूबने से मौत हो गयी;
विजयवाड़ा। कर्नाटक में विजयवाड़ा जिले के कोटयाल गांव में नदी में बाढ़ आने के बाद उसे पार करने का प्रयास कर रही दो स्कूली छात्राओं की नदी में डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस ने आज बताया कि दो छात्राएं, ऐश्वर्या सोलनकर (09) और गीता (07) कल शाम स्कूल से लौट रही थीं। इसी दौरान नदी पार करने के प्रयास में दोनों डूब गयीं। ऐश्वर्या नदी के पानी के साथ बह गयी जबकि गीता को स्थानीय लोगों ने नदी से निकाल कर विजयपुरा अस्पताल पहुंचाया जहां आज उसकी मौत हो गयी।
राहत एवं बचावकर्मियों को लापता छात्रा की तलाश में लगाया गया है। विजयपुरा ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भारी बारिश के कारण जिले के कई हिस्सों में जलाशयों में पानी भर गया है। विजयपुरा शहर के निचले इलाकाें में भी जल जमाव हो गया है। तालीकोट-हाडागिन्हाल स्थित मुख्य मार्ग बंद होने से मुख्याल गांव शेष हिस्सों से कट गया है।