तमिलनाडु में मेथनॉल पीने से 2 लोगों की मौत
तमिलनाडु के कडलूर जिले में बुधवार को मेथनॉल पीने से दो लोगों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-15 18:13 GMT
चेन्नई | तमिलनाडु के कडलूर जिले में बुधवार को मेथनॉल पीने से दो लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, ये सभी पांचों एक पेस्टिसाइड फर्म में काम करते थे। वहीं से मेथनॉल लेकर आए थे।
उन्होंने बताया, "पांच लोगों ने सोमवार रात मेथनॉल पी लिया था हालत गंभीर होने पर उन्हें अगले दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मंगलवार को एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बुधवार को दम तोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।"