उप्र में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत

कानपुर जिले के मवई बच्चन गांव में जहरीली शराब पीने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जहरीली शाराब पीने से इसी गांव के और छह लोगों की हालत बिगड़ गई;

Update: 2020-04-12 23:36 GMT

कानपुर। कानपुर जिले के मवई बच्चन गांव में जहरीली शराब पीने से रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जहरीली शाराब पीने से इसी गांव के और छह लोगों की हालत बिगड़ गई। इन सभी का नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी किया और मामले की जांच शुरू क दी है।

कानपुर के एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने कहा, "सजेती थाना क्षेत्र के मवई बच्चन गांव में दो लोगों की मौत हो गई है और छह लोगों का उपचार कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। इन सभी की हालत स्थिर है।"

Full View

Tags:    

Similar News