ट्रक की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
राजस्थान में अलवर के अरावली बिहार थाना क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-31 00:36 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर के अरावली बिहार थाना क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम को कटी घाटी के पास डोली गार्डन के सामने गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे अलवर के उद्योग नगर थाना इलाके के देव खेड़ा गांव का निवासी चिरंजीलाल (65) और रिछपाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों शवगृह में रखवा दिये हैं। कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।