2 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा और कटेकल्याण थाना क्षेत्र में सक्रिय एक-एक लाख रुपए के इनामी दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।;

Update: 2017-10-14 13:12 GMT

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा और कटेकल्याण थाना क्षेत्र में सक्रिय एक-एक लाख रुपए के इनामी दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुआकोंडा पुलिस ने धनीकरका गांव से चेतना नाट्य मंडली के अध्यक्ष बामन मरकाम (26) तथा सरकार कमेटी के अध्यक्ष महादेव सोढ़ी (29) को कल धर दबोचा गया।

इन पर आरोप है कि अपने साथियों के साथ इन्होंने 30 मार्च 2016 को मैलावाड़ा में बारूदी विस्फोट और फायरिंग की थी। इसमें सीआरपीएफ के सात जवान मौके पर शहीद हो गए। इसके अलावा 11 अप्रैल 2016 को गश्त पर निकली फोर्स पर फायरिंग, 08 अगस्त 2016 को नकुलनार में निर्माणाधीन आईटीआई भवन के मिक्चर मशीन में आगजनी, 17 अगस्त को बड़ेगुड़रा के स्कूलपारा के पास क्षीरसागर के दूध वाहन पर आगजनी, 01 फरवरी 2017 की रात डुवालीकरका के श्यामोराम मंडावी को घर से उठाने के बाद जंगल में रस्सी बांधकर गला घोटने तथा 07 फरवरी 2017 को ग्राम डुवालीकरका और गायतापारा के बीच जंगल में फोर्स पर फायरिंग का आरोप है।
नक्सल आपरेशन के एएसपी जीएन बघेल ने बताया कि पकड़े गए दोनों नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।
 

Tags:    

Similar News