मेट्रो में रंगे हाथों पकड़े गए 2 मोबाइल स्नैचर

दिल्ली मेट्रो में जेब तराशी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं;

Update: 2022-11-07 05:23 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में जेब तराशी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार रात को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। नेशनल पैंथर्स पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने शनिवार रात करीब 11 बजे प्यारेलाल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से ग्रीन पार्क जाने के लिए मेट्रो पकड़ी थी। इसी लाईन के जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर उनके साथ ये वारदात हुई।

राजीव जोली खोसला ने बताया कि जोर बाग मेट्रो स्टेशन के आते ही दिखने में दो अपराधी किस्म के व्यक्ति उनके नज़दीक आए देखते ही देखते जोर बाग आने से पहले जेब में से मोबाइल निकाल लिया जिसका तुरंत खोसला को पता लग गया। जब उन्होंने आरोपियों को टोका तो मोबाइल नीचे फर्श पर फेंक दिया।

मेट्रो में सफर कर रहे सभी यात्रियों ने खोसला का साथ दिया उन्होंने मेट्रो चालक को सूचित किया जिसके बाद एम्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रुकवा कर मेट्रो स्टेशन ऑफिसर के हवाले किया उसके बाद आईएनए मेट्रो थाने से पुलिस ने आकर उनके ऊपर कार्रवाई की और एफआईआर दर्ज की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

श्री खोसला ने मेट्रो में सफर करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन करते हुए कहा कि अपने सामान का ध्यान रखें और कोई अपराधिक किस्म का व्यक्ति दिखे तो उससे दूरी बना लें।

Full View

Tags:    

Similar News