कानपुर में असलहा फैक्ट्री का संचालन करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की कानपुर जिला पुलिस ने विधनू क्षेत्र से बुधवार को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार आदि बरामद किए है;
कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर जिला पुलिस ने विधनू क्षेत्र से बुधवार को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार आदि बरामद किए है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधनू पुलिस ने सूचना के आधार पर नीवन जूनियर हाईस्कूल सागरपुरी के पास के डीए के बने खण्डर मकान में घेराबंदी कर अवैध शस्त्र निर्माण कर रहे दो बदमाशों रामदास और साबिर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से विभिन्न बोर के आठ तमंचे, कुछ अधबनेे तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण और पुर्जे आदि बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश महोबाद कोतवाली इलाके पशवारा गांव के रहने वाले हैं। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस इन बदमाशों के अन्य साथियों का पता लगा रही है।