बागपत में 25 हजार के इनामी गौ-तस्कर समेत दो बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की बागपत जिला पुलिस ने खेकडा क्षेत्र से 25 हजार रूपये के इनामी अपराधी एवं गौ तस्कर को उसके एक साथी के साथ आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया;

Update: 2020-09-04 01:55 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश की बागपत जिला पुलिस ने खेकडा क्षेत्र से 25 हजार रूपये के इनामी अपराधी एवं गौ तस्कर को उसके एक साथी के साथ आज गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेकडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान यमुना पुस्ता सुभानपुर के पास से फरार चल रहे बागपत निवासी इनामी बदमाश शहजाद को उसके साथी बाबरी (शामली) निवासी लुकमान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक छुरा बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि शहजाद खेकडा थाने में दर्ज गौवध अधिनियम के मामले में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि शहजाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9/10 अगस्त की रात्र फिरोजपुर और नुरपुर के जंगलो में गौवंश (सांड) काटने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने शहजाद के साथी आसिफ और 25 हजार के इनामी बदमाश मेहरुददीन निवासी बुलंदशहर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News