कार डिवाईडर से टकराई, 2 महलिाओं समेत 3 की मौत

 राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम में आज तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर पलट जाने से दो महलिाओं सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2017-05-28 11:16 GMT

जयपुर।  राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम में आज तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर पलट जाने से दो महलिाओं सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल हुए युवक को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है।

बताया जाता है कि कार भीम के समीप गांगाजी का खेडा के समीप एक वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गयी जिससे कार में सवार एक महिला ने मौके पर ही दम तोड दिया तथा एक महिला और पुरूष ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये है तथा मामला दर्ज कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News