वडोदरा एक्सप्रेसवे से नहर में गिरी कार, 2 की मौत
गुजरात के आणंद जिले में आज वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर से एक कार के नहर में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-12 15:18 GMT
आणंद। गुजरात के आणंद जिले में आज वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर से एक कार के नहर में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद से वडोदरा जा रही कार मोगर के निकट पानी से भरी मही नहर में गिर गयी। इसमें कुल चार लोग सवार थे जिनमें से दो की मौत हो गयी जबकि दो घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
घटना के चलते इस महत्वपूर्ण मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम लग गया था। पुलिस इस बात की पडताल कर रही है कि तेजरफ्तार कर नियंत्रण खोने से नहर में गिरी अथवा इसे पीछे से आ रहे किसी अन्य वाहन ने टक्कर मारी थी।