पंजाब की 2 जेलों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया
कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए एहतियाती उपाय के तहत, पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने गुरुवार को बताया कि राज्य के दो जेलों-बरनाला और पट्टी को क्वारंटीन केंद्रों में तब्दील कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-16 23:25 GMT
चंडीगढ़। कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए एहतियाती उपाय के तहत, पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने गुरुवार को बताया कि राज्य के दो जेलों-बरनाला और पट्टी को क्वारंटीन केंद्रों में तब्दील कर दिया गया है। वहीं जेल में बंद में 412 कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि नए लोगों को मेडिकल जांच के बाद ही यहां क्वारंटीन के लिए यहां रखा जाएगा।