मप्र : कटनी में 2 बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही दो बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया;

Update: 2018-02-05 23:12 GMT

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही दो बच्चों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र खिरहनी फाटक इलाके में राकेश निषाद (36) मजदूरी करता है। उसने रविवार की देर रात सो रहे अपने दोनों बच्चों बेटी कशिश (14) और बेटा साहिल (12) की कुल्हाड़ी से हमला कर जान ले ली। राकेश की पत्नी फूलवती जागी और उसने दूसरे कमरे में जाकर देखा, तो दोनों बच्चे लहूलुहान थे और राकेश घर से भाग रहा था।

कोतवाली थाने के प्रभारी शैलेश मिश्रा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने राकेश की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दो बच्चों के हत्यारे पिता की तलाश जारी है। 

Full View

Tags:    

Similar News