भूमि विवाद में 2 भाई की पीट-पीटकर हत्या, 3 घायल

बिहार में जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में अपराधियों ने भूमि विवाद में दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी तथा तीन अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया।;

Update: 2017-12-12 12:45 GMT

जहानाबाद। बिहार में जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा गांव में अपराधियों ने भूमि विवाद में दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी तथा तीन अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि करीब 30-40 की संख्या में आये सशस्त्र अपराधियों ने कल देर रात मिश्रबिगहा गांव निवासी वीरेन्द्र यादव (45) के घर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने वीरेन्द्र यादव और उसके चार भाई राजीव यादव (40) , ललित यादव , सृष्टि यादव और भूषण यादव की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में वीरेन्द्र यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके चार भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को जब बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में राजीव यादव ने दम तोड़ दिया। घटना का कारण भूमि विवाद है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News