ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में 2 गिरफ्तार
झारखंड में दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने आज दो आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया;
दुमका। झारखंड में दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने आज दो आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश ने आज यहां बताया कि जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में कुशबादन गांव निवासी ठेकेदार विकास साह की शिकायत पर फोन कर गाली गलौज करने, बीस लाख रुपये रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर गोली चलाकर जेसीबी का शीशा तोड़ देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
इस मामले की जांच के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिमेष नथानी और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
श्री रमेश ने बताया कि पुलिस टीम ने जरमुंडी थाना क्षेत्र के दामुसिंघा गांव निवासी रंजय राय को आज गिरफ्तार कर लिया। रंजय की निशानदेही पर पुलिस ने सिटिकबोना गांव के दिलीप पुजहर को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दिलीप पुजहर हत्या मामले का अभियुक्त है, जो पिछले साल पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान दुमका सदर अस्पताल से चकमा देकर फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपी की संलिप्ता पायी गयी है। उन दोनों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।