कश्मीर में आतंकवादियों के 2 सहयोगी गिरफ्तार
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) संगठन के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-15 02:34 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) संगठन के आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आतंकी सहयोगी जेएम आतंकवादियों को शरण देने, रसद और अन्य सहायता देने के साथ-साथ त्राल और अवंतीपोरा इलाकों में आतंकवादियों के हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने के काम में शामिल थे।
गिरफ्त में आए आतंकी सहयोगियों की पहचान अमिराबाद निवासी रियाज अहमद भट और अरिपाल निवासी मोहम्मद उमेर तांत्रे के रूप में हुई है।
इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने प्रथामिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।