गांजा बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार

सरोरा में मजदूर नगर जाने वाले रोड किनारे दो व्यक्ति गांजा बिक्री कर रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी उरला को आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देश;

Update: 2021-01-21 08:50 GMT

रायपुर। सरोरा में मजदूर नगर जाने वाले रोड किनारे दो व्यक्ति गांजा बिक्री कर रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी उरला को आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना उरला की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनसे बातचीत का प्रयास करने पर दोनों भागने का प्रयास करने लगे जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम उदल साहू एवं प्रदीप केशरवानी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बोरा की तलाशी लेने पर बोरा में गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकेे कब्जे से कुल 05 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 20,000रूपये तथा गांजा की बिक्री रकम 7,700 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 1921 धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News