मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 7 जनवरी से
मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 7 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-26 18:17 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 7 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में पांच बैठकों का आयोजन होगा।
अपर सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा से मिली जानकारी के अनुसार पांच दिवसीय इस विधानसभा सत्र में 7 जनवरी को शपथ/ प्रतिज्ञान, 8 जनवरी को शपथ/प्रतिज्ञान, अध्यक्ष का निर्वाचन, राज्यपाल का अभिभाषण, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव, 9 जनवरी को निधन का उल्लेख, शासकीय कार्य, 10 जनवरी को शासकीय कार्य, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा और 11 जनवरी को शासकीय कार्य, राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा की जाएंगी।